Heatwave Alert: 47 डिग्री पारा, तपती गर्मी से धधक रहे कई शहर, हीटवेव से फिलहाल राहत नहीं
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों बेहद भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है. बढ़ते तापमान के साथ-साथ लोगों को हीटवेव से भी जूझना पड़ रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहने की संभावना है. गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, उत्तरी ओडिशा और रायलसीमा में 3 मई तक अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री सेल्सियस जारी रहने की संभावना है, उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. Heatstroke Warning: घर के अंदर हीटस्ट्रोक की चपेट में आया शख्स, जानलेवा साबित हो सकती है ये गर्मी.

आईएमडी ने कहा कि पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों तक गंभीर हीटवेव से लेकर हीटवेव जारी रहेगी. IMD ने गंगीय पश्चिम बंगाल में तीन दिनों के लिए और ओडिशा में दो दिनों के लिए गंभीर हीटवेव की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 से 4 दिनों तक गंगीय पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों तथा बिहार के अलग-अलग स्थानों पर हीटवेव से भीषण हीटवेव रहेगी. जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, कोंकण, महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, गुजरात रीजन, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में लू चलने का अनुमान है.

मई में खूब सताएगी गर्मी 

मौसम विभाग ने मई के महीने के लिए मौसम का बुलेटिन जारी किया है जिसके मुताबिक सामान्य के मुकाबले मई में लोगों को भीषण गर्मी सताने वाली है. आईएमडी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में मई के महीने में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है और दो से चार दिन लू चल सकती है. उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों तथा प्रायद्वीप भारत को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के चीफ महापात्र के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मई के महीने में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इन राज्यों के अलावा राजस्थान के उत्तरी क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी के आसार हैं. इनके अलावा छत्तीसगढ़, ओडिशा के आंतरिक हिस्से, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटवर्ती इलाकों के अलावा झारखंड और बिहार समेत अन्य इलाकों में भी लू की संभावना है. वहीं अगर दक्षिण राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और गुजरात में 8 दिन तक लू चलने के आसार हैं.