Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आईं सचिन मीणा की पत्नी सीमा हैदर ने बेटी को दिया जन्म, घर में गूंजी खुशियों की किलकारी
Seema Haider and Sachin (Photo Credits: Instagram)

Seema Haider:  पाकिस्तान से 2023 में अपने प्यार की खातिर भारत आईं सीमा हैदर ने बेटी को जन्म दिया हैं. बेटी के जन्म के बाद सचिन और सीमा दोनों काफी खुश हैं. क्योंकि सीमा के भारत आने के बाद सचिन और सीमा हैदर में  उनके प्यार की एक निशानी, एक प्यारी सी बेटी के रूप में मिली है.  बतान चाहेंगे कि सीमा हैदर के पास इससे पहले तीन बच्चे हैं. ये बच्चे सीमा के पहले पति के हैं. जिन बच्चों को सीमा ने अपने साथ लेकर आई हैं.

नोएडा में पति के साथ रहती हैं सीमा

पबजी खेलते हुए सचिन मीणा से प्यार करने वाली सीमा ने भारत आकर सचिन से शादी की और अब वह नोएडा में अपने पति के साथ खुशी से रह रही हैं। उनकी प्रेम कहानी देशभर में सुर्खियों में रही थी, और अब इसी खुशी के मौके पर सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया है. यह भी पढ़े: Seema Haider – Sachin Dance Video: सोशल मीडिया सेंसेशन सीमा हैदर और सचिन ने साथ में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)

वकील एपी सिंह ने दी बधाई

सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह को अपना मुंहबोला भाई मना है. बेटीके जन्म के बाद इस खुशी के मौके पर वकील एपी सिंह ने बधाई दी. उन्होंने कहा, "यह पूरे देश और दुनिया के लिए एक बेहद खुशी की बात है. सीमा और सचिन के दांपत्य जीवन में सुबह चार  बजे लक्ष्मी का आगमन हुआ, यानी बेटी का जन्म हुआ, जो उनके लिए एक सुखद समाचार है.

नॉर्मल डिलीवरी

एपी सिंह ने बताया कि सीमा की डिलीवरी पूरी तरह से नॉर्मल रही और मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशी का पल न सिर्फ मीणा समाज के लिए, बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए है, जिसमें सभी धर्म, जाति, समुदाय, और क्षेत्र के लोग शामिल हैं जो सीमा और सचिन से प्यार करते हैं और सनातन धर्म में विश्वास रखते हैं.

नामकरण बाकी

हालांकि बेटी के जन्म के बाद अभी नामकरण नहीं हुआ है. जिस पर वकील एपी सिंह ने कहा कि नामकरण की प्रक्रिया के लिए हम देश और दुनिया के लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध करते हैं कि भारतीय बेटी के नाम पर हमें नाम का सुझाव दीजिए.

सीमा ने वकील एपी सिंह को अपना मुंहबोला भाई बनाया

सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह को अपना मुंहबोला भाई बना लिया है. एपी सिंह वही वकील हैं जो उनका केस भी लड़ रहे हैं. सीमा अपने भैया एपी सिंह को राखी भी बांधती हैं, जब वह नेपाल के रास्ते भारत आई थीं.