Kota School Bus Accident Video: कोटा में स्कूल बस हुई पलटी, कई बच्चे घायल, एक की मौत, राहगीरों ने शीशें तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला
Credit-(Twitter-X)

कोटा, राजस्थान: राजस्थान के कोटा में एक सड़क हादसा सामने आया है. जहां पर स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटी हो गई. इस बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई. इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए है. जिनमें से 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायल बच्चो को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक़ सुभाष नगर में स्थित सत्यम स्कूल की बस जब छुट्टी होने के बाद बच्चों को लेकर निकली तो बस में 40 से 50 बच्चे सवार थे. इसी दौरान ट्रेचिंग ग्राउंड के पास करणी नगर चौक पर अचानक से बस पलटी हो गई और 5 से 6 फीट नीचे जाकर गिरी. ये भी पढ़े:Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, बस और टेंपो की भीषण टक्कर में 12 लोगों की मौत

स्कूल बस का एक्सीडेंट 

इस घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने बस के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है की बस का एक्सीडेंट स्टेयरिंग के फेल होने की वजह से हुआ है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @sarviind नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.