Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां बीती रात करौली-धौलपुर हाइवे NH-11B पर सुनीपुर गांव के नजदीक टेंपो और बस की भीषण टक्कर में करीब 12 लोगों से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी थे. सभी बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. इस बीच यह हादसा हो गया. हादसा रात के करीब 11 बजे हुई. यह भी पढ़े: UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में दाह संस्कार से लौट रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर, मौत
धौलपुर में बड़ा सड़क हादसा:
परिवारों में मातम का माहौल
हादसे के बाद गुमट मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.
प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल, प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.