
School Bus Driver Dies By Heart Attack: तमिलनाडु के तिरुपुर जिले से एक एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मलयप्पन नामक एक स्कूल बस ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय अचानक हार्ट अटैक आ गया. सीने में दर्द की बावजूद उसने बस को सड़क के किनारे खड़ा किया, जिससे उसमें सवार सभी छात्रों की जान बचाई जा सकी. गंगेयाम निवासी मलयप्पन ने जिस तरह से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान दे दी, अब उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
सीएम एमके स्टालिन ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा कि मृत्यु के कगार पर भी मलयप्पन ने कई बच्चों की जान बचाई है. उनके निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं. वह अपने मानवीय कार्यों के लिए प्रसिद्धि में जीवित रहेंगे.
ये भी पढें: Tamil Nadu: तमिलनाडु के जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गई बुजुर्ग महिला को हाथी ने कुचला, मौत
बस ड्राइवर के वीरतापूर्ण कार्य के लिए सीएम स्टालिन ने की तारीफ
இறக்கும் தருவாயிலும் இளம் பிஞ்சுகளின் உயிர்காத்த திரு. மலையப்பன் அவர்களது மறைவுக்கு ஆழ்ந்த இரங்கலைத் தெரிவித்துக் கொள்கிறேன்.
அவரது மனிதநேயமிக்க செயலால் புகழுருவில் அவர் வாழ்வார்! https://t.co/TLSZfV6Vez
— M.K.Stalin (@mkstalin) July 25, 2024
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मलयप्पन वेल्लाकोविल इलाके में अय्यानूर के पास एक निजी स्कूल में स्कूली बच्चों को ले जाने वाली स्कूल बस चलाते थे. वह बुधवार शाम 20 स्कूली बच्चों को बस में लेकर स्कूल से घर छोड़ने जा रहे थे. तभी कोयंबटूर-त्रिची राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उन्होंने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया और स्टीयरिंग व्हील पर बेहोश होकर गिर पड़े. यह देख स्कूल के बच्चे और गाड़ी में मदद कर रही उनकी पत्नी हैरान रह गईं. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मलयप्पन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस घटना से पूरे समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग मलयप्पन की बहादुरी के लिए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दे रहे हैं. फिलहाल, घटना की जांच शुरू कर दी गई है.