इरोड (तमिलनाडु), 25 जुलाई : तमिलनाडु के इरोड जिले में एक जंगली हाथी ने 63 वर्षीय एक महिला को कुचलकर मार डाला. वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस दौरान हुई जब सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के अंतर्गत आने वाले पुंजैथुरैयमपालयम क्षेत्र की महिला, अन्य कुछ औरतों के साथ बुधवार को लकड़ी इकट्ठा करने के लिए करिक्कलमेडु मडैयन कोइल वन क्षेत्र में गई थीं.
महिला की पहचान मणिअम्माल के रूप में हुई है और उसके पति का निधन हो चुका है. अधिकारी ने बताया कि जब महिला शाम सात बजे तक घर नहीं लौटी, तो कुछ लोग उसे ढूंढने निकले. उन्हें महिला का शव मिला जिस पर गहरे घाव थे. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे. यह भी पढ़ें : UP Police New Exam Date: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानें कब और कितनी पालियों में होगा एग्जाम
अधिकारियों ने शव की जांच करने पर बताया कि उसे हाथी ने कुचलकर मार डाला था. पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.