School Assembly News Headlines for 21 February 2025: स्कूल असेंबली के लिए 21 फरवरी के समाचार, देश, विदेश सहित खेल जगत के अपडेट्स
School Assembly News | File

School Assembly News Headlines for 21 February 2025: अगर आप 21 फरवरी 2025 को अपने स्कूल असेंबली में न्यूज रीडिंग की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां आपको राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन जगत की ताजा अपडेट मिलेंगे. यह समाचार विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये उन्हें दुनिया के प्रमुख घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे. 21 फरवरी, 2025 को होने वाली असेंबली की शुरुआत दिन भर की इन प्रमुख सुर्खियों (Today's Hindi News Headline for School Assembly) से करें.

राष्ट्रीय समाचार (News for School Assembly)

  • दिल्ली की सीएम बनीं रेखा गुप्ता, पदभार किया ग्रहण.
  • दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी.
  • मणिपुर के राज्यपाल ने जारी की चेतावनी, बोले- 7 दिन के अंदर लौटा दें लूटे गए और अवैध हथियार.
  • दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा, आशीष सूद को गृह मंत्रालय.
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने सरकार से राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले पर सुभ्रमण्यम स्वामी की याचिका पर जवाब मांगा.
  • दिल्ली पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, 21 फरवरी को एक कार्यक्रम में होंगे शामिल.

अंतरराष्ट्रीय समाचार (School Assembly News Headlines Today in Hindi)

  • डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की भारत में टेस्ला फैक्ट्री खोलने की योजना की आलोचना की, इसे अमेरिका के लिए "अनुचित" बताया.
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका दौरे से पहले कहा कि फ्रांस और उसके सहयोगी यूक्रेन मुद्दे पर एकजुट हैं.
  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल कोर्ट में पेश हुए, जहां उनके खिलाफ आपराधिक सुनवाई चल रही है.
  • अमेरिकी नीति: न्यूयॉर्क सिटी में प्रस्तावित कंजेशन टोल को रोकने का आदेश दिया, ताकि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जा सके.
  • गाजा संघर्ष: 20 फरवरी को सबसे छोटे उम्र के बंधकों के शव इजरायल को सौंपे गए.

खेल समाचार (Today's Hindi News Headline for School Assembly)

  • रोहित के नाम महारिकॉर्ड, ODI में पूरे किए 11000 रन, कोहली के क्लब में एंट्री.
  • मोहम्मद शमी बन गए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लेकर रचा इतिहास.
  • रवींद्र अश्विन ने बाबर आज़म की बल्लेबाजी को कछुए की चाल से तुलना कर मजाक उड़ाया.