नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण लाखों खाताधारकों की निजी जानकारीयाँ में सेंध लगने की खबर है. एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में SBI अपने की-सर्वर को सुरक्षित रखना भूल गया. जिस वजह से लाखों खातों की डिटेल्स सार्वजनिक होने की आशंका है.
टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, SBI का की-सर्वर बिना किसी प्रोटेक्शन के खुला था. बैंक की ओर से इसके सर्वर पर किसी पासवर्ड को नहीं रखा गया है, इस दौरान कोई भी व्यक्ति डाटा को एक्सेस कर सकता है. इस वजह से लाखों लोगों के बैंक बैलेंस और अन्य विवरण लीक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि जब एसबीआई को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने अपनी चूक को सुधार लिया.
यह भी पढ़े- आधार कार्ड पर फिर विवाद: SBI ने डेटा के दुरुपयोग का लगाया आरोप, UIDAI ने नाकारा
हालांकि एसबीआई ने इस मामलें पर अब तक कोई बयान नहीं जारी किया है. दरअसल टेकक्रंच को किसी रिसर्चर ने एसबीआई सर्वर में इस गड़बड़ी की जानकारी दी थी. जिसके बाद टेकक्रंच ने जांच के बाद रिपोर्ट बनाई. फिलहाल अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि एसबीआई सर्वर कितने समय के लिए खुला था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना पासवर्ड का जो हिस्सा एसबीआई सर्वर पर खुला था वह SBI Quick सेवा है. जिसमें बैंक की ओर से किसी भी खाता धारक को फोन कॉल या मैसेज किया जाता है. इसके द्वारा खाताधारक अपने खाते से जुड़ी सभी जानकारियां अपने फोन पर पा सकते हैं.