नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, एसबीआई (SBI) के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने डेटा का दुरुपयोग किया है. जबकि यूआईडीएआई ने एसबीआई के आरोपों को खारिज कर दिया है. इस मामलें में बैंक अधिकारियों ने शिकायत भी दर्ज करवाई है.
बैंक अधिकारियों का दावा है कि आधार से जुड़ी जानकारियां UIDAI के आधार ऑपरेटरों के लॉगइन और बायोमेट्रिक्स का दुरुपयोग करके की गई है. हालांकि इस मामलें में यूआईडीएआई ने सफाई देते हुए कहा कि आधार डेटाबेस पूरी तरह से सुरक्षित है और कोई भी इसमें सेंध नहीं लगा सकता है.
अन्य बैंकों की तरह ही SBI को आधार नामांकन (Aadhaar Enrolment) करने का लक्ष्य दिया गया था जिसका काम वेंडरों को सौपा गया. हालांकि, इन एजेंसियों के साथ काम करने वाले करीब 250 ऑपरेटरों में से आधे को पिछले दो महीनों में दंडित किया गया है. जिसके बाद SBI ने अपने कई शाखाओं पर आधार नामांकन रोक दिया.
गौरतलब हो कि तमाम सरकारी योजनाओं में आधार की अनिवार्यता को लेकर कई बार सवाल खड़े हुए है. ऐसा पहली बार नहीं है जब ग्राहकों द्वारा बैंक को दिए गए आधार डिटेल्स लीक हुए हो. ऐसा ही कुछ आंध्रप्रदेश हाउसिंग कॉरपोरेशन को जानकारियां दने वालों के साथ भी हुआ था.
दरअसल इस वेबसाइट से राज्य के क़रीब सवा लाख लोगों के आधार नंबर और उससे जुड़ी जानकारियां लीक हो गई. आंध्रप्रदेश स्टेट हाउसिंग कॉर्पोरेशन ने ये सारा ब्योरा आधार से जोड़ा हुआ था. हालांकि इस बात का खुलासा होने पर आधार नंबरों को छुपाने की भी कोशिश की गई.












QuickLY