SBI Call Alert: डिजिटल फ्रॉड को लेकर एसबीआई ने किया ग्राहकों को अलर्ट! फेक और सही नंबर की दी जानकारी
Credit-(FB Pixabay)

SBI Call Alert: देश में डिजिटल फ्रॉड की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई है. रोजाना लोगों के अकाउंट से बदमाश लाखों रूपए की ठगी कर रहे है. जिसके कारण अब एसबीआई ने ग्राहकों के लिए उनके बैंक नंबर्स से आनेवाले कॉल्स की लिस्ट दी है. जिससे की ग्राहक फ्रॉड नंबर से अगर बैंक के नाम से फोन करता है , तो ग्राहक तुरंत अलर्ट हो सकता है और जिसके कारण उसके साथ ठगी की घटना को ग्राहक खुद ही रोक सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को सतर्क करते हुए एक अहम चेतावनी जारी की है.

बैंक ने कहा है कि यदि किसी ग्राहक को किसी संदिग्ध नंबर से कॉल आता है, तो उसमें निजी जानकारी बिल्कुल साझा न करें. ये भी पढ़े:SBI Customers Alert: ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें, नकली रिवॉर्ड लिंक से रहें दूर; एसबीआई ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट

1600 सीरीज से आने वाले कॉल ही हैं वैध

एसबीआई ने साफ तौर पर बताया है कि बैंक द्वारा ग्राहकों से की जाने वाली कॉल्स केवल +91-1600 से शुरू होने वाले नंबरों से ही की जाती हैं. यदि किसी अन्य नंबर से कॉल आता है और कॉलर खुद को बैंक अधिकारी बताकर जानकारी मांगता है, तो ग्राहक को तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए.

एसबीआई ने जारी की वैलिड नंबरों की लिस्ट

1600-01-8000

1600-01-8001

1600-01-8002

1600-01-8003

1600-01-8004

1600-01-8005

1600-01-8006

1600-01-8007

1600-11-7011

1600-11-7012

1600-11-7013

1600-11-7015

1600-01-7014

1600-10-0021

1600-00-1351

आरबीआई ने भी दी सख्त हिदायत

भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनवरी 2025 में सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि वे केवल 1600xx सीरीज से ट्रांजैक्शन या सर्विस कॉल करें. वहीं 140xx सीरीज को केवल प्रचार या मार्केटिंग कॉल्स के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है,

कैसे होता है फ्रॉड?

साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर अनजान नंबरों से ग्राहकों को कॉल करते हैं. वे बहाने बनाकर ओटीपी, यूपीआई पिन, पासवर्ड या अन्य निजी जानकारी पूछते हैं. जैसे ही ग्राहक यह जानकारी साझा करता है, उसके खाते से रकम उड़ा ली जाती है.

ग्राहकों के लिए जरूरी सुचना

केवल 1600 सीरीज के कॉल्स को ही असली मानेंकभी भी ओटीपी, पासवर्ड या एटीएम पिन किसी को न बताएं,किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर तुरंत बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करें,बैंक से जुड़ी जानकारी सिर्फ एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट या एप से ही प्राप्त करें.