Satta Matka: महादेव सट्टा मटका एप मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार, अगले सप्ताह किया जा सकता है Deport
Representational Image | Pixabay

Satta Matka: महादेव सट्टेबाजी ऐप (Mahadev Satta App) के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें अगले सप्ताह चंद्राकर को भारत देपोर्ट किया जायेगा. फिलहाल महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर UAE पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं, महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पिछले साल अगस्त में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये गये छत्तीसगढ़ के कारोबारी सुनील दम्मानी को  सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर को जमानत दे दी थी.

न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द कर दिया था जिसमें दम्मानी को जमानत देने से इनकार किया गया था. शीर्ष अदालत ने कहा कि दम्मानी 23 अगस्त, 2023 से हिरासत में हैं. पीठ ने कहा, ‘‘मामले के गुण-दोष पर कुछ भी कहे बिना, हमारा मानना ​​है कि अपीलकर्ता को जमानत शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा किया जा सकता है.’’

क्या है मामला:

आरोप के अनुसार ऑनलाइन बेटिंग एप के संचालन से प्रमोटर्स आदि ने वर्ष 2020 में लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन सट्टा खिलाकर लगभग साढे चार सौ करोड़ रुपये मासिक की अवैध राशि अर्जित की. इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने फर्जी दस्तावेजों की आधार पर सैकड़ों बैंक अकाउंट खोल रखे थे. इन बैंकों के जरिए राशि को संयुक्त अरब अमीरात तक पहुंचाया गया. जांच में इस बात का भी पता चला है कि महादेव एप के प्रमोटर्स द्वारा अपने विरुद्ध कार्रवाइयों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त किया गया. इसके एवज में उन्हें नियमित तौर पर प्रोटेक्शन मनी के रूप में भारी राशि दी गई.