Video: वाराणसी के 14 मंदिरों से हटाई गई साईबाबा की मूर्तियां, सनातन रक्षक दल की ओर से की जा रही है कार्रवाई
Credit -(Pixabay)

Varanasi: वाराणसी में अब साईबाबा को लेकर विवाद छिड़ गया है. शहर के मंदिरों से साईबाबा की मूर्तियां हटाई जा रही है. बताया जा रहा है की मूर्तियां हटाने का काम सनातन हिंदू रक्षक दल और केंद्रीय ब्राह्मण सभा काशी की ओर से किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ अब तक कई मूर्तियां हटाई जा चुकी है. इन लोगों का कहना है की लोग भगवानों की पूजा करे प्रेतों की नहीं. इनका कहना है की मंदिर प्रबंधन की परमिशन के बाद मूर्तियां हटाई जा रही है.

इससे पहले भी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने साईबाबा की पूजा करने का विरोध किया था. पिछले दिनों बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने भी साईबाबा की पूजा का विरोध किया था. ये भी पढ़े:Varanasi House Collapsed: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 मकान ढहे, एक महिला की मौत 7 को बचाया गया- VIDEO

मंदिरों से साईबाबा की मूर्तियां हटाई 

काशी के गणेश मंदिर से साईबाबा की मूर्ति को हटाया गया. साईबाबा की मूर्ति को कपड़े से लपेटा गया है. कपड़ो में लपेटकर मूर्ति को हटाया गया. दूसरी जगहों से भी मूर्तियां हटाने की इन लोगों की तैयारी है.हिंदू संगठनों का कहना है कि किसी भी मंदिर में मृत मनुष्यों की मूर्ति की पूजा करना वर्जित है. हिंदू धर्म में मंदिरों में केवल 5 देवों- सूर्य, विष्णु, शिव, शक्ति, और गणपति के स्वरूपों की मूर्तियां ही स्थापित की जा सकती हैं.