RRB-NTPC Protest: पटना की सड़कों पर छात्रों के बवाल, बंद को कई राजनीतिक पार्टियों ने दिया समर्थन
बिहार में छात्रों का बवाल (Photo: ANI)

बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) एग्जाम को लेकर हंगामा जारी है. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन के तहत आज बिहार में भारत बंद बुलाया है. पटना में शुक्रवार सुबह से ही छात्र सड़कों पर हैं और विरोध दर्ज करा रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 और ग्रुप डी सीबीटी 1 परीक्षा में गड़बड़ी की गई है. छात्र ये मांग कर रहे हैं कि जिन शिक्षकों पर FIR हुई है, वह वापस ली जाए. RRB-NTPC Exam Result Case: रेल मंत्री से मुलाकात के बाद सुशील मोदी ने कहा- छात्रों की मांग पर ग्रुप डी की 2 की जगह 1 परीक्षा. 

छात्रों के इस भारत बंद को कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला हुआ है. महागठबंधन दलों ने बंद को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, भाकपा और माकपा शामिल हैं. जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी इस बंद के समर्थन में हैं.

छात्रों का प्रदर्शन

महागठबंधन दलों ने अपने बयान में मांग की कि विरोध करने वाले छात्रों या कोचिंग संस्थानों के खिलाफ दर्ज सभी केस को तुरंत वापस लिया जाए. इस बंद को सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की पार्टियों - हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है.

हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, 'हम प्रमुख जीतन राम मांझी हमेशा छात्रों और युवाओं के साथ रहे हैं. HAM नैतिक रूप से बिहार बंद का समर्थन करता है.

जीतन राम मांझी ने गुरुवार को कहा था, “शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर बिहार में अघोषित आंदोलन के लिए छात्रों को और भड़का सकती है. सरकारों के लिए बेरोजगारी पर बात करने और समाधान निकालने का समय आ गया है.”