कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सुरक्षा में हुई चूक (Security Breach) के मामले में उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने टिप्पणी की है. रॉबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को कहा कि उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक हुई. एसपीजी (SPG) को नहीं हटाया जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि हमें पहले देश में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचना होगा. मैं इस पर सबसे अधिक महत्व दूंगा. हमें यह देखना होगा कि लोगों को कानून का डर हो और जल्द न्यायिक फैसले (Speedy Judgement)होने चाहिए. हमारी सुरक्षा देश में महिलाओं की सुरक्षा (Security of Women) के बाद आती है.
रॉबर्ट वाड्रा ने इससे पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक स्टेटस में लिखा, 'यह प्रियंका, मेरी बेटी या बेटे, मेरे या गांधी परिवार की सुरक्षा के बारे में नहीं है. यह हमारे नागरिकों, विशेष रूप से हमारे देश की महिलाओं को सुरक्षित रखने और सुरक्षित महसूस कराने को लेकर है. पूरे देश में सुरक्षा से समझौता किया जाता है. लड़कियों से छेड़छाड़ या बलात्कार हो रहा है, हम कैसा समाज बना रहे हैं.'
Robert Vadra on security breach at Priyanka Gandhi Vadra's residence: There was serious lapse in security. SPG should not have been removed. pic.twitter.com/LSmVB5NXXS
— ANI (@ANI) December 3, 2019
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे लिखा, 'हर एक नागरिक की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. अगर हम अपने देश में, अपने घरों में, सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं, दिन में सुरक्षित नहीं हैं या रात में नहीं हैं, तो हम कहां और कब सुरक्षित हैं?' यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी वाड्रा की सुरक्षा में बड़ी चूक आयी सामने, बिना सुरक्षा जांच के घर में घुसी अनजान कार.
Robert Vadra: Girls are being molested/raped, what society are we creating? Security of every citizen is the government’s responsibility. If we are not safe in our own country & our homes, not safe on roads, not safe in the day or night, where and when are we safe? https://t.co/8KzvjCwikU
— ANI (@ANI) December 3, 2019
उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी की सुरक्षा में पिछले सप्ताह उस वक्त सेंध लगी जब कुछ अज्ञात लोग कथित रूप से सेल्फी लेने के लिए उनके आवास में दाखिल हो गए. सूत्रों ने बताया कि यह मामला सीआरपीएफ के समक्ष उठाया गया है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटा ली थी. अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है जिसमें सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा संभालते हैं.