कांग्रेस (Congress) नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) से जुड़े मामले में बुधवार शाम को मध्य दिल्ली के जामनगर भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पेश होने पहुंच गए हैं. रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद थीं. प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा को ईडी के दफ्तर छोड़ने के लिए गईं थीं. प्रियंका गांधी थोड़ी देर बाहर इंतजार करने के बाद वहां से चली गईं और कांग्रेस दफ्तर पहुंचीं. प्रियंका गांधी से जब रॉबर्ट वाड्रा के मामले में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा पूरी दुनिया को पता है क्या राजनीति हो रही है. मैं अपने पति के साथ खड़ी हूं. इधर, ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और 5 अन्य अधिकारियों की एक टीम रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. अभी रॉबर्ट वाड्रा के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है.
Delhi: Robert Vadra inside the Enforcement Directorate office, to appear in connection with a money laundering case pic.twitter.com/HIiwLYpMou
— ANI (@ANI) February 6, 2019
Delhi: Priyanka Gandhi Vadra had accompanied Robert Vadra to the Enforcement Directorate, where he reached to appear in connection with a money laundering case. She left soon afterwards. https://t.co/bOJfKrfuxl
— ANI (@ANI) February 6, 2019
रॉबर्ट वाड्रा से मनोज अरोड़ा के साथ संबंधों और लंदन की प्रॉपर्टी को लेकर ईडी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा संजय भंडारी और सुमित चड्ढा के साथ रिश्तों को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा की याचिका पर मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर 16 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी थी. अदालत ने ईडी को रॉबर्ट वाड्रा से 6 फरवरी को पूछताछ की इजाजत दी थी. यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बोले अमित शाह- BJP चाहती है अयोध्या में उसी जगह पर बने राम मंदिर, SP-BSP और कांग्रेस अपना एजेंडा साफ करें
गौरलतब है कि रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ा यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कॉवयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग जांच से संबंधित है.