भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में 'ब्रज क्षेत्र - बूथ अध्यक्ष सम्मेलन' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) व बहुजन समाज पार्टी (BSP) के गठबंधन और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि अयोध्या (Ayodhya) में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो. कांग्रेस, एसपी और बीएसपी के लिए यही कहना चाहता हूं कि हमारा रुख तो साफ है, लेकिन वे राम मंदिर पर अपना एजेंडा साफ करें. विपक्ष के महागठबंधन को 'ढकोसला' बताते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में 74 सीटें जीतकर 'बुआ-भतीजा' की जुबान पर 'अलीगढ़ का ताला' लगाएगी.
Amit Shah,BJP President in Aligarh: BJP's stand is clear that Ram Temple will be built in that very place in Ayodhya. SP, BSP and Congress should clear their agenda, whether they want the construction of Ram Mandir or not. pic.twitter.com/DZSV3mPGLG
— ANI UP (@ANINewsUP) February 6, 2019
अमित शाह ने अलीगढ़ के ब्रज क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में कहा कि महागठबंधन ढकोसला है. उससे डरने की जरूरत नहीं है. लोग पूछते हैं कि बुआ (बीएसपी सुप्रीमो मायावती) और भतीजा (एसपी प्रमुख अखिलेश यादव) इकट्ठे हो गए अब उत्तर प्रदेश का क्या होगा? मैं कहता हूं कि राहुल (कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) को भी इकट्ठा कर लो, यूपी में बीजेपी की 73 से 74 सीटें होने वाली हैं. उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं का आह्वान करने आया हूं कि बुआ-भतीजे की जुबान पर अलीगढ़ का ताला लगाने का काम बीजेपी 74 सीटें जीतकर करेगी.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने परिवारवाद से ग्रस्त उत्तर प्रदेश दिया था लेकिन हमने जात-पात को हटा कर ‘सबका साथ सबका विकास’ करने का काम किया. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए खतरा बने घुसपैठियों का कांग्रेस समर्थन कर रही है लेकिन देश के कोने-कोने से घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालने का काम मोदी सरकार करेगी. अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. हाल ही में एक ही तहसील के अंदर 140 हेक्टेयर जमीन एसपी-बीएसपी के गुंडों से मुक्त कराई गई है. यह भी पढ़ें- पोस्टर वॉर: कांग्रेस नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर किया हमला, कहा-' दुर्भाग्य है कि पत्नी के साथ पोस्टर नहीं लगवाते मोदी'
उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी की नरेंद्र मोदी सरकार आई है, दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाता है. अपने देश के दुश्मनों को जवाब अब तक सिर्फ दो ही देश अमेरिका और इस्राइल देते थे लेकिन अब तीसरा नाम भारत का भी जुड़ गया है. शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. बंगाल में ममता बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने का काम कर रही हैं लेकिन बीजेपी के कार्यकर्ता भी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. पिछले आम चुनाव में बीजेपी और सहयोगी दलों को 73 सीटें मिली थीं.
भाषा इनपुट