Social Media Influencer Leela Sahu: पिछले दिनों मध्य प्रदेश के सीधी जिले में रहनेवाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने सोशल मीडिया पर गांव की सड़क को लेकर वीडियो बनाया था. जिसके बाद अब उनके गांव में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो चूका है. बता दें की स्थानीय सांसद से जब साहू ने सड़क को लेकर सवाल पूछा था तो उन्हें सांसद ने बेतुका जवाब दिया था और कहा था कि डिलीवरी की डेट बताईए. उससे पहले घर से उठवा लेंगे. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने सांसद का विरोध किया था. लेकिन आखिरकार सरकार की किरकरी होने के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो चूका है.
इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसकी जानकारी खुद लीला साहू ने दी है. ये भी पढ़े:VIDEO: ‘डिलीवरी की डेट बताओं, एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे.. सड़क की मांग करनेवाली महिला को BJP सांसद ने दिया अजीब जवाब, मध्य प्रदेश के सीधी जिले का वीडियो आया सामने
लीला साहू के गांव की सड़क का निर्माण कार्य शुरू
मध्य प्रदेश | सीधी की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के गांव में शुरू हुआ सड़क बनाने का काम, वीडियो बनाकर की थी सड़क निर्माण की मांग#MadhyaPradesh #Sidhi #leelasahu #MPNews #viralvideo pic.twitter.com/NS2pxYAOTh
— Vistaar News (@VistaarNews) July 21, 2025
एक साल से कर रही थीं सड़क की मांग
रामपुर नैकिन विकासखंड के अंतर्गत खड्डी खुर्द गांव के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली सड़क की हालत काफी जर्जर थी. लीला साहू ने बीते एक वर्ष में कई स्तरों पर इसकी शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.लीला ने इस समस्या को लेकर जिला कलेक्टर, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा तक से संपर्क किया. उन्होंने सभी से सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं मिला.
सोशल मीडिया बना हथियार
जब किसी भी सरकारी स्तर पर सुनवाई नहीं हुई, तो लीला ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने अपनी गर्भावस्था की हालत और गांव की अन्य छह गर्भवती महिलाओं की समस्याओं को दिखाते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में बताया गया कि खराब सड़क के कारण एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती.लीला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया, जिससे सरकार और प्रशासन पर दबाव बना. वीडियो में केवल व्यक्तिगत समस्या नहीं, बल्कि पूरे गांव की मूलभूत जरूरत को दर्शाया गया था. इसने राज्य ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार तक को झकझोर कर रख दिया.
नेताओं की बयानबाजी से और भड़की जनता
इस मुद्दे पर जब लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और सांसद राजेश मिश्रा ने विवादास्पद बयान दिए, तो मामला और गंभीर हो गया. खासकर मिश्रा के इस बयान,'प्रेग्नेंसी की डेट बताइए, एक हफ्ता पहले उठवा लेंगे' ने जनता की नाराज़गी को और बढ़ा दिया.
सड़क निर्माण शुरू
आखिरकार दबाव में आकर प्रशासन ने लीला की मांग पर ध्यान दिया और सड़क निर्माण की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी. इस काम की शुरुआत होते ही लीला ने फिर से एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी, जिसमें जेसीबी और रोलर सड़क पर काम करते नजर आए.













QuickLY