Road Accident in Andhra Pradesh: सड़क दुर्घटना में 3 चिकित्सकों की मौत
Road Accident (Photo: PTI)

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन चिकित्सकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी। दुर्घटना कुप्पम शहर के पास हुई, जब एक कार जिसमें वे यात्रा कर रहे थे और पीछे से एक अन्य कार द्वारा टक्कर मारने के बाद एक ट्रक के नीचे कुचल गई. दुर्घटना कुप्पम के बाहरी इलाके में सेट्टीपल्ले गांव में पालमनेर रोड पर हुई. यह भी पढ़ें: 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची, जानें कैसे बचाई गई मासूम की जिदंगी

पुलिस के अनुसार, पीईएस मेडिकल कॉलेज के छात्र अपने सहपाठी की शादी में शामिल होने के लिए कुप्पम शहर जा रहे थे.

कार जब सेट्टीपल्ले गांव के पास पहुंची तो पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी. जिस कार में डॉक्टर यात्रा कर रहे थे, वह कई बार लुढ़क गई, सड़क के विपरीत दिशा में जा गिरी और विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी के नीचे कुचल गई.

तीनों सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी पहचान विकास और कल्याण (हाउस सर्जन) और तीसरे वर्ष के छात्र प्रवीण के रूप में हुई.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकाला. शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुप्पम के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू, जो कुप्पम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने तीन डॉक्टरों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया.

नायडू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन नौजवानों का भविष्य उज्‍जवल था, उनकी दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई.