Video: इस बार मानसून में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर हालात खराब हो गए है. कई गांवों में सड़के और पुल नहीं होने की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर एक आंगनवाडी सेविका का वीडियो वायरल हो रहा है.
ये वीडियो नंदुरबार जिले का है. जिसमें एक आंगनवाडी सेविका नदी में बाढ़ आने की वजह से नदी के ऊपर एक पेड़ डाला हुआ है. उससे चढ़कर नदी पार कर रही है. नीचे नदी उफनते हुए बह रही है. इस तरह से नदी पार करते हुए बड़ा हादसा भी हो सकता था. जानकारी के मुताबिक़ आंगनवाडी सेविका का नाम वंती वळवी है और वह तलोदा तहसील के नयामाल शिर्वे के आंगनवाडी में कार्यरत है. ये भी पढ़े :Nandurbar: सड़क नहीं, खराब रास्ते से गर्भवती महिला को झूले में बिठाकर नदी पार कर रहे ग्रामीण, नंदुरबार के अक्कलकुवा की घटना-Video
आंगनवाडी महिला सेविका ने ऐसे पार की उफनती नदी
#Nandurbar नंदुरबार :
जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, हैरानी की बात है महाराष्ट्र सरकार के नुमाइंदे आज तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं कर पाए हैं.#VantiValvi#AnganwadiWorker #TalodaTaluka #Maharashtra
#ViralVideo #Socialmedia… pic.twitter.com/owTYeCqEeg
— Maharashtra Bandhu News (@BandhuNews_in) August 30, 2024
इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोग जमकर इस महिला की तारीफ़ कर रहे है तो वही कुछ लोग इस तरह की व्यवस्था के लिए सरकार को भी दोष दे रहे है.नंदुरबार जिला काफी पिछड़ा हुआ है. जिसके कारण गांवों तक अभी भी कई मुलभुत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है. इससे पहले भी नंदुरबार के कई वीडियो सामने आएं है. जिसमें गर्भवती महिलाओं को खाट के सहारे नदी पार करते हुए पथरीले रास्तों से हॉस्पिटल लेकर जाया गया था. इस वीडियो ने एक बार फिर सरकार के विकास की पोल खोल कर रख दी है.