
Nandurbar: इतने साल हो गए है देश को आजाद हुए, लेकिन आज भी देश के कई राज्यों के गांवों में सड़क तक नहीं है. जिसके कारण लोगों को शहर तक पहुंचने में अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. ऐसा ही एक वीडियो नंदुरबार जिले के अक्कलकुवा से सामने आया है.
नंदुरबार जिला आदिवासी बहुल है. जिसके कारण छोटे-छोटे गांवों में सड़के नहीं है. इस वीडियो में आप देख सकते है की एक गर्भवती महिला को दो लोग डंडे में कपड़ा बांधकर उसे झोली में शहर के हॉस्पिटल लेकर जा रहे है. नदी, नालों में बाढ़ आने की वजह से इन लोगों को काफी लंबा रस्ता तय करके जाना पड़ रहा है. ये भी पढ़े :Viral Video: उफनते नाले को पार करने के लिए बर्तन में बैठी बीमार बुजुर्ग महिला, आजादी के 77 साल बाद भी आदिवासी समुदाय को नहीं मिल पा रही मूलभूत सुविधाएं
देखें वीडियो :
विकास इथपर्यंत कधी पोहचणार? नंदूरबारमध्ये प्रसुतीसाठी महिलेचा पुराच्या पाण्यातून झोळीमध्ये प्रवास#nandurbar #ndtvmarathi pic.twitter.com/jnXZOyHepK
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) July 30, 2024
जानकारी के मुताबिक़ अक्कलकुवा तहसील के वेहगी और बारीपाडा इन गांवों को जोड़नेवाली सड़क नहीं होने की वजह से गर्भवती महिला को पैदल ही लेकर जाया जा रहा है.
गर्भवती महिला को नदी में काफी ज्यादा पानी है और उसमें से ही महिला को झोली के सहारे लेकर जाया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद समझ में आता है की शहर में भले ही सड़क और हॉस्पिटल, आवागमन के साधन मौजूद है, लेकिन गांव की स्थिति अभी भी काफी खराब है. इस वीडियो को देखने के बाद गांव के लोगों की दुर्दशा को लेकर भी राजनेताओं से लोग सवाल कर रहे है.