कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दहशत का माहौल है. कोरोना का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस के कारण हर कोई परेशान है. इस माहामारी के कारण उत्तर प्रदेश का एक गांव बेहद परेशान है. कोरोना वायरस के कारण यहां के लोग मुश्किलों में हैं उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, यूपी के सीतापुर जिले में एक गांव है, जिसका नाम ही कोरोना (Corona) है. अपने नाम के कारण इस गांव के लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव वाले बताते हैं कि जब से यह बीमारी फैली है, तब से ही हमें भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है.
यहां के एक ग्रामीण राजन (Rajan) ने एएनआई से बातचीत में कहा कि जब भी हम लोगों से कहते हैं कि हम कोरोना से हैं, तो लोग हमें नजरअंदाज करते हैं. लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ये एक गांव का नाम है ना की इस वायरस से कोई संक्रमित व्यक्ति. यह भी पढ़ें- Coronavirus: सीएम अरविंद केजरीवाल ने की अपील, कहा- देश हित में जहां हैं वहीं बने रहें.
गांव के नाम से गांव वाले परेशान-
Residents of Corona, a village in Sitapur say they have been facing discrimination, ever since the outbreak of #coronavirus. Rajan, a villager says, "When we tell people we are from Corona, they avoid us. They don't understand that it's a village, not someone infected with virus" pic.twitter.com/gxz6oIx8UP
— ANI UP (@ANINewsUP) March 29, 2020
गांव वालों का कहना है- जैसे ही हम किसी को बताते हैं कि हम कोरोना गांव से आए हैं, लोग हमसे भेदभाव करते हैं और दूरी बना लेते हैं. कोरोना गांव में एक भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं है. गांव का नाम कोरोना होने के चलते गांव वाले परेशान हैं.
यूपी में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 67 तक पहुंच गई. यूपी के नोएडा में कोरोना पॉजिटिव के 27 केस पाए गए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव केस मिले. गाजियाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं. वहीं 9 मरीज नोएडा में, 4 मेरठ और वाराणसी में एक मामला सामने आया.