RBI Action on BOB: बैंक ऑफ बड़ौदा पर RBI का बड़ा एक्शन, इन ग्राहकों पर पड़ेगा असर
(Photo Facebook)

मुंबई, 10 अक्टूबर: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने से तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई ग्राहकों को एप्लिकेशन पर शामिल करने के तरीके में देखी गई कुछ चिंताओं के बाद की गई. इसका मतलब है कि अब BoB के इस ऐप पर नए ग्राहक नहीं जुड़ सकेंगे. ऑनबोर्ड करने के तरीके में पाई गई कमियों के कारण ऐसा किया गया है. RBI Penalty On Banks: रिजर्व बैंक ने SBI समेत इन 3 बैंकों पर लगाया भारी भरकम जुर्माना.

आरबीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा को 'बॉब वर्ल्ड' मोबाइल ऐप पर और ग्राहकों जोड़ने से की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है.

बयान में कहा गया, ‘‘ ‘बॉब वर्ल्ड’ ऐप पर बैंक के ग्राहकों को जोड़ने की कोई भी प्रक्रिया बैंक के पाई गई कमियों को दूर करने तथा संबंधित प्रक्रियाओं को मजबूत करने और आरबीआई की संतुष्टि के बाद ही होगी.’’

RBI ने यह भी कहा कि एप्लिकेशन पर बैंक के ग्राहकों की ऑन-बोर्डिंग, कमियों के सुधार और प्रोसेस को मजबूत करने के बाद ही होगी. रिजर्व बैंक ने कहा कि जो ग्राहक पहले ही जुड़ चुके हैं, उन्हें किसी व्यवधान का सामना नहीं करना चाहिए.