Pune University Hostel: पुणे यूनिवर्सिटी के होस्टल में चूहों का आतंक, छात्र को काटा, दो छात्रों को रेबीज के लक्षण, प्रशासन को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी
Credit -(Pixabay)

पुणे, महाराष्ट्र: हॉस्टल में रहनेवाले छात्रों को चूहों ने काट लिया है. इसके साथ ही दो छात्रों को रेबीज जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे है. इस घटना को लेकर छात्रों के बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन को लेकर रोष फ़ैल गया है. ये घटना पुणे के सावित्री फुले यूनिवर्सिटी की है. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है और इस घटना से ये भी पता चलता है कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का रखरखाव किस प्रकार से किया जा रहा होगा.

बताया जा रहा है की यूनिवर्सिटी में चूहों ने आतंक मचा रखा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई उपाय नहीं किया जा रहा है.चूहों के काटने से छात्र घायल हो गया. इतना ही नहीं पुणे यूनिवर्सिटी के दो छात्रों में रेबीज के लक्षण दिख रहे हैं. विश्वविद्यालय की कुव्यवस्था से छात्रों में नाराजगी है और छात्रों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.ये भी पढ़े:Indore: मानसून में इंदौर शहर में बढ़े चूहों के काटने के मामले, रोजाना हॉस्पिटल में पहुंच रहे है लोग, ढाई महीने में 200 से ज्यादा केस

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के रूम नंबर 6 में दो स्टूडेंट में रेबीज के लक्षण

सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर 6 में 2 छात्रों में रेबीज के लक्षण पाए गए हैं. इन छात्रों का सामान भी चूहों ने नष्ट कर दिया है.तीन माह पहले हॉस्टल के मुख्य अधिकारी को भी शिकायत दी गई थी. लेकिन इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि यह सब छात्रावास प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नहीं ली सुध

यह भी आरोप लगाया गया है कि पिछले तीन महीने से हिंदी विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के छात्र हॉस्टल प्रमुख से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक बार भी इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया गया. बताया जा रहा है कि एक छात्र के पैर में लगातार चार बार काटा गया और वह छात्र 2 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती रहा.इसमें रेबीज के लक्षण पाए गए.छात्रों के मुताबिक खाने-पीने का सामान, कपड़े और किताबें भी नष्ट हो गई हैं. एबीवीपी ने मांग की है कि इन विद्यार्थियों को नया रूम उपलब्ध करवाकर दिया जाएं और हॉस्टल में पेस्ट कंट्रोल किया जाएं. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की  चेतावनी भी दी गई है.