Ram Mandir Idol Consecration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, पोस्ट के जरिए कहीं ये बात
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम मोदी (Photo: X)

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने को अपने लिए सौभाग्य की बात बताया है. यह भी पढ़ें: 22 जनवरी 2024: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 4000 संत-महात्मा और 2500 प्रतिष्ठित लोग लेंगे हिस्सा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "जय सियाराम! आज का दिन बहुत भावनाओं से भरा हुआ है. अभी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी मुझसे मेरे निवास स्थान पर मिलने आए थे. उन्होंने मुझे श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए निमंत्रित किया है."

देखें पोस्ट:

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में, मैं इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा."आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना प्रस्तावित है.