लखनऊ: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अतिथियों का आगमन जारी है. कुछ घंटों में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) बुधवार दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में रामलला के भव्य मंदिर की आधारशिला रखने वाले है. भूमि पूजन कार्यक्रम के लिये भगवान राम की नगरी अयोध्या को 'दुल्हन' की तरह सजाया गया है, साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है.
राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार की सभी तैयारियां कोरोनावायरस के संकट को देखते हुए की जा रही हैं. इस बीच दिव्य राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल सामने आया है, जो कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी की गई है. बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या में मौजूद है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों को देखेगा. Ram Mandir Bhumi Pujan Guest List: मोहन भागवत से लेकर इकबाल अंसारी तक अयोध्या राम मंदिर भूमिपूजन में शामिल होंगे ये लोग
राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल, अयोध्या में कल राम मंदिर का भूमिपूजन होगा। (तस्वीर सोर्स: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र) pic.twitter.com/2Hg939Lk6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2020
बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को न्योता भेजा गया है. निमंत्रण सूची बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के अलावा वरिष्ठ वकील के परासरन आदि से चर्चा कर तैयार की गई,
श्री राम जन्मभूमि मन्दिर विश्व में भारतीय स्थापत्य कला का अनुपम उदाहरण होगा।
जन्मभूमि मन्दिर के प्रस्तावित मॉडल के कुछ चित्र।
Shri Ram Janmbhoomi Mandir will be a unique example of Indian architecture.
Here are some photos of the proposed model.
जय श्री राम! Jai Shri Ram! pic.twitter.com/8kJ4qEYah2
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 4, 2020
राज्य की राजधानी लखनऊ तथा अन्य पडोसी जनपदों से अयोध्या जाने वाली अधिकतर सड़कें भगवान राम के प्रस्तावित मंदिर और राम लला के बड़े-बड़े पोस्टरों, बैनरों और होर्डिंग से सजी हैं. अयोध्या के सजावट में कई टन फूलों का उपयोग किया जा रहा है. केवल भूमि पूजन स्थल और आसपास के मंदिरों को सजाने के लिए लगभग 600 किलोग्राम लाल और गुलाबी गुलाब, 240 किलोग्राम गेरबेरा और 300 किलोग्राम कार्नेशन लाए जा रहे हैं.
अयोध्या पहुंचने से पहले ही बाराबंकी जिले से सुरक्षा जांच की जा रही है. रास्ते में चार स्थानों पर सख्त जांच की जा रही है. अयोध्या में प्रवेश करने वाले वाहनों में सवार लोगो के मोबाइल नंबर और वाहनों की डिटेल पुलिसकर्मी नोट कर रहे हैं. अयोध्या में उन्ही लोगों को प्रवेश करने दिया जा रहा है जिन्हें आधिकारिक स्वीकृति मिली हुई है. शहर में एक जगह पांच व्यक्तियों को एकत्र होने की अनुमति भी नही है.