PM Modi Attacks Congress ''अमित शाह ने कांग्रेस के नाटक का पर्दाफाश कर दिया'', अंबेडकर को लेकर विपक्ष के हंगामें पर बोले पीएम मोदी (Watch Video)

PM Modi Attacks Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ''कांग्रेस और उसका 'सड़ा हुआ इकोसिस्टम' यह सोचता है कि झूठ के सहारे उनके पिछले पापों को छिपाया जा सकता है. लेकिन देश की जनता सच्चाई जानती है. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का बार-बार अपमान किया और उनके योगदान को मिटाने की कोशिश की.

उन्होंने लिखा, "कांग्रेस ने न केवल उन्हें चुनाव में हराने की कोशिश की, बल्कि नेहरू जी ने खुद उनके खिलाफ प्रचार किया और इसे अपनी प्रतिष्ठा का विषय बनाया."

ये भी पढें: Amit Shah Speech: गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर संसद में घमासान, कांग्रेस ने अंबेडकर पर टिप्पणी के लिए की माफी की मांग; भाजपा ने किया पलटवार (Watch Video)

झूठ के सहारे पाप को नहीं छिपाया जा सकता: PM

गृह मंत्री अमित शाह के बयान का समर्थन

प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का भी समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के डॉ. अंबेडकर के प्रति व्यवहार की सच्चाई बताई. पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस इस सच से इतनी परेशान है कि अब केवल नाटक कर रही है. लेकिन जनता सच्चाई जानती है. हम जो कुछ भी हैं, वह डॉ. अंबेडकर की वजह से हैं. उनके प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान अटूट है."

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न से वंचित रखा. संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर लगाने में देरी की. एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे खराब हत्याकांड कांग्रेस के शासन में हुए. कांग्रेस ने दशकों तक सत्ता में रहकर भी इन समुदायों के लिए ठोस काम नहीं किया.

सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पिछले 10 सालों में डॉ. अंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है. हमारी सरकार ने डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थलों का विकास किया. इस भूमि से जुड़े लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल किया. दिल्ली के 26, अलीपुर रोड को भी विकसित किया, जहां अंबेडकर ने अपने आखिरी दिन बिताए थे. लंदन में उनका घर भी सरकार ने अधिग्रहित किया.

प्रधानमंत्री ने सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया, जैसे स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और जल जीवन मिशन. उन्होंने कहा कि ये सभी योजनाएं गरीब और वंचित तबके के लिए बनाई गई हैं.