सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली' के स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगे राम चरण
सलमान खान (Photo Credit: Facebook)

हैदराबाद, 21 जून :'आरआरआर' फेम रामचरण सलमान खान की आने वाली फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' के एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि साउथ स्टार को जब फिल्म में सलमान के साथ कैमियो करने का ऑफर आया तो वह तुरंत गाने का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए.

गाने में राम और सलमान की केमिस्ट्री और उनके सिग्नेचर मूव्स जमकर फैंस की वाहवाही बटोरेंगे. सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में पूजा हेगड़े और वेंकटेश के साथ फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' की शूटिंग कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Hina Khan ने ग्रीन स्विमसूट पहन समंदर किनारे लगाई आग, फैंस बोले-अब समझा इतनी गर्मी क्यों है

सलमान के अलावा जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.