IMD Heatwave Alert: राजस्थान में पारा 46 डिग्री पार, 26 साल का टूटा रिकॉर्ड; यूपी में भी गर्मी से बुरा हाल
(Photo Credits File)

IMD Heatwave Alert: देशभर में गर्मी ने अभी से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान में तो इस बार अप्रैल की शुरुआत ने ही 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाड़मेर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जो कि अप्रैल के पहले सप्ताह में अब तक का सबसे ज्यादा है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है. जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में सुबह 8 बजे से ही तेज धूप शुरू हो जाती है और शाम 7 बजे तक गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं.

इससे लोग सुबह से ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं. अब सवाल ये है कि अगर अप्रैल की शुरुआत में ही ये हाल है, तो मई-जून में क्या होगा?

ये भी पढें: Lucknow Zoo Video: भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने की कोशिश, लखनऊ चिड़ियाघर में लगाए गए कूलर, स्प्रिंकलर और मैट 

07 अप्रैल 2025 के लिए मौसम की चेतावनी

बार्डर से सटे जिलों का हाल बेहाल

बार्डर से सटे जिलों में सबसे बुरी स्थिति देखने को मिल रही है. यहां बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर का तापमान लगातार 45 डिग्री के पार बना हुआ है. गर्मी का ये प्रकोप यहीं नहीं थमा है. उत्तर प्रदेश में भी हालात बिगड़ने लगे हैं. लखनऊ, प्रयागराज और झांसी जैसे शहरों में तापमान 42 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. यहां इंसानों के अलावा पशु-पक्षियों को भी गर्मी से परेशान होता हुआ देखा जा सकता है.

IMD ने जारी किया हीटवेव अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी कर दिया है. IMD का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है और फिलहाल किसी राहत की उम्मीद नहीं है.

डॉक्टर्स ने लोगों को सलाह दी है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर न निकलें, पानी ज्यादा पिएं और हल्के सूती कपड़े पहनें.