Lucknow Zoo Video: देशभर में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं. तापमान में तेज़ी से हो रही वृद्धि से बचने के लिए लोग अपने घरों में एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ चिड़ियाघर में गर्मी से जानवरों को राहत पहुँचाने के लिए खास उपाय किए जा रहे हैं. यहां के जानवरों को ठंडक पहुंचाने के लिए कूलर, स्प्रिंकलर और मैट का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि वे इस भीषण गर्मी से सुरक्षित रहें और बीमार न पड़ें.
लखनऊ चिड़ियाघर में जानवरों के लिए लगे कूलर, स्प्रिंकलर और मैट
लखनऊ चिड़ियाघर का वीडियो भी सामने आया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जानवरी भीषण गर्मी से परेशान हैं. लेकिन चिड़ियाघर विभाग द्वारा कूलर, स्प्रिंकलर और मैट लगाए जाने से जानवरों को कुछ हट तक जरूर राहत मिलेगी. यह भी पढ़े: Heatwave Alert: अप्रैल से जून तक रहेगा सताएगी गर्मी; जानें क्यों बढ़ने वाले हैं हीटवेव के दिन
लखनऊ चिड़ियाघर
#WATCH लखनऊ (उत्तर प्रदेश): लखनऊ चिड़ियाघर में गर्मी से जानवरों को राहत पहुंचाने के लिए कूलर, स्प्रिंकलर और मैट का इस्तेमाल किया जा रहा है। pic.twitter.com/co85nEPm6n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2025
लखनऊ चिड़ियाघर स्थापना 29 नवंबर 1921 को थी
लखनऊ चिड़ियाघर की स्थापना 29 नवंबर 1921 को हुई थी, जब अंग्रेजों के शासन के दौरान प्रिंस वाल्स के आगमन के अवसर पर गवर्नर हरकोर्ट बटलर ने इस चिड़ियाघर की नींव रखी थी. प्रारंभ में इसे 'बनारसी बाग' के नाम से जाना जाता था, क्योंकि यहां बनारस के आम के पेड़ लगाए गए थे. बाद में इसका नाम बदलकर 'लखनऊ चिड़ियाघर' रखा गया.
72 एकड़ में फैला है यह चिड़ियाघर
लखनऊ चिड़ियाघर 72 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, जहां पर पक्षियों से लेकर सरीसृपों तक, रॉयल बंगाल टाइगर, शेर, भेड़िया, हिमालय शियाई हाथी, जिराफ, विशाल गिलहरी जैसे कई अद्भुत जानवरों का घर है। अगर आपने अभी तक लखनऊ चिड़ियाघर का दौरा नहीं किया है, तो यह एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है.













QuickLY