जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सूरतगढ़ (Suratgarh) में एक हादसे में सेना के तीन जवान शहीद हो गए है, जबकि कई गंभीर जख्मी हुए है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक छतरगढ़ रोड पर सेना की जिप्सी अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में गिर गयी, जिस वजह से जिप्सी में आग लग गई. इस दुर्घटना में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच जवान घायल हुए है. Madhya Pradesh: ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरतगढ़ में देर रात इंदिरा गांधी नहर की 330 आर डी के पास सेना की जिप्सी गड्ढे में गिर गई. पलटने के बाद जिप्सी में भीषण आग लग गई. जिस वजह से तीन जवानों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच जवान जख्मी हो गए, फ़िलहाल घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर लाया गया. हालांकि बाद में उन्हें सूरतगढ़ के ही मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया.
Three Army personnel lost their lives and five injured in an accident involving their military vehicle at Gopalsar near Suratgarh, Rajasthan: Army officials
— ANI (@ANI) March 25, 2021
घटना की सूचना मिलने पर राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फ़िलहाल पुलिस हादसे की वजहों की जांच कर रही है. एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि मृतक सेना के जवान बठिंडा की 47 एडी यूनिट के हैं और सभी युद्धाभ्यास के लिए सूरतगढ़ आए हुए थे.