CAA Protest: नागरिकता कानून के खिलाफ नंदिता दास ने कहा- 4 पीढ़ियां इस देश में रही और अब भारतीय होने का सबूत मांग रही है सरकार
एक्ट्रेस नंदिता दास, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों और आम लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए, एक्ट्रेस नंदिता दास (Nandita Das) ने गुरुवार 22 जनवरी को कहा कि देश भर में शाहीन बाग (Shaheen Bagh) जैसी और भी जगहें सामने आ रही हैं. दास ने लोगों द्वारा सीएए और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (National Register of Citizens) (एनआरसी) के खिलाफ होने पर भी बात की. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) (जेएलएफ) में गईं नंदिता दास ने कहा कि, "सरकार उन लोगों से भारत का नागरिक होने का सबूत मांग रही है, जो चार पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं. यह बहुत दुखद है. मुझे लगता है कि इसके बारे में सभी को बोलना चाहिए.

एक्ट्रेस ने कहा कि 'सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन "सहज" हैं और कोई भी राजनीतिक दल इसमें शामिल नहीं है. दास ने कहा, "ये छात्रों और आम लोगों द्वारा किया जा रहा है. युवाओं ने देश में एक उम्मीद पैदा की है. हर दूसरी जगह अब शाहीन बाग बन रहा है और मुझे लगता है कि हमें इन कानूनों के खिलाफ बोलना चाहिए." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी दर और अब सीएए और एनआरसी के साथ, देश दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है "लोगों को धर्म के आधार पर विभाजित किया जा रहा है" लगभग 50 में हमें कभी इस तरह की बेरोजगारी नहीं देखी है. अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है. अंतर्राष्ट्रीय समाचार पत्र जो हो रहा है उसके बारे में लिख रहे हैं. यह पहली बार है जब हम धार्मिक तर्ज पर विभाजित हो रहे हैं.

देखें ट्वीट:

यह भी पढ़ें: CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- ये संविधान बचाने की लड़ाई है

नादिता दास ने कहा,' हमारे संविधान ने हमें समानता का अधिकार दिया है. आप किसी भी जाति, लिंग या धर्म के हो सकते हैं, लेकिन भारतीय संविधान के अनुसार आप समान हैं और यदि आप उस समानता में विश्वास करते हैं, तो आप किसी भी प्रकार का अलगाव नहीं देखना चाहेंगे'. उन्होंने ये भी कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि फिल्म फटर्निटी के लोगों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ जोरदार बात की.