नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देश में विरोध जारी है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार (Modi Government) ने इसे लागू भी कर दिया है. इसके साथ ही सीएए को लेकर विपक्ष पूरी तरह हमलावार है. वही गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने साफ कर दिया है कि जितना चाहे विरोध कर लो, सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा. इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में चल रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वो वहां लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये संविधान (Constitution) बचाने की लड़ाई है.
ज्ञात हो कि इससे पहले कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा कि वे आज शाम दिल्ली के शाहीन बाग जाने वाले हैं. उल्लेखनीय है कि नागरिकता कानून, एनआरसी (National Register of Citizens) और एनपीआर को लेकर शाहीन बाग में पिछले एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन जारी है. यह भी पढ़े-CAA Protest: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से दिल्ली पुलिस ने की कालिंदी कुंज मार्ग खोलने की अपील
भीम आर्मी चीफ शाहीन बाग के प्रदर्शन में हुए शामिल, देखें वीडियो
Shaheen Bagh Deadlock | MIRROR NOW gets you LIVE ground report from #ShaheenBagh on 38th day of protests against #CAA_NRC. @BhimArmyChief Chandra Shekhar Azad joins the #ShaheenBaghProtest pic.twitter.com/YM1byi955o
— Mirror Now (@MirrorNow) January 22, 2020
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली आने की सशर्त अनुमति मंगलवार को दी थी. वही दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग को खोलने की अपील की है.