उत्तर प्रदेश: लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर हुई बारिश, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज
तेज बारिश/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास उन्नाव और बाराबंकी में शनिवार को दिनभर बारिश होती रही. इस कारण पारा लुढ़कने से गर्मी से लोगों को निजात मिली. रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण तीन-चार दिन तक बारिश होने के आसार हैं.  लखनऊ में इस मानसून सीजन में अब तक 58 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जो सामान्य का 40 प्रतिशत है. सामान्य स्थित में अब तक 143.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में मानसून, बारिश से लोगों को मिली राहत

कानपुर का रविवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, वाराणसी का 26 डिग्री, गोरखपुर 27 डिग्री और आगरा का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश के कारण शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान समान्य के मुकाबले 6 डिग्री कम 29.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.