महाराष्ट्र के रायगढ़ (Raigad) के महाड तहसील इलाके में सोमवार शाम को अचानक से भरभरा एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर जाने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में मरने वालों में 6 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं. घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. वहीं, इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि हमने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इसके अलावा घटना में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. रायगढ़ इमारत ढहने से अभी तक कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है. वहीं बचाव कार्य अब भी जारी है.
बता दें कि महाड तहसील के काजलपुरा में तारक गार्डन नाम की इमारत सोमवार देर शाम करीब 7 बजे ढह गयी. इमारत में करीब करीब 40 फ़्लैट थे. हादसे के बाद इमारत से निकाले गए लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. हादसे पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE Death toll rises to 13 (6 male and 7 female) in the building collapse incident in Raigad, Maharashtra. The rescue operation is still underway. https://t.co/STRVpqJFiW
— ANI (@ANI) August 25, 2020
बता दें कि सोमवार शाम महाड कस्बे में पांच मंजिला इमारत ढहने से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई और अब तक 30 से अधिक लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है. काजलपुरा इलाके में स्थित इस इमारत में लगभग 100 लोग रहते थे.