रांची, 9 नवंबर : झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने रेड डाली. झारखंड के पूर्व सीएम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तंज कसा कि गरीब के घर पर छापा नहीं पड़ता.
बाबूलाल मरांडी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "आईटी वाले तो अपना काम करेंगे और हम लोग चुनाव में अपना काम कर रहे हैं. आईटी वाले उन्हीं के ठिकानों पर रेड मारेंगे, जिनके पास पैसा है. गड़बड़ी करने वाले और प्रॉपर्टी अर्जित करने वालों के यहां ही रेड मारी जाती है. आईटी वाले किसी गरीब के घर नहीं जाते बल्कि वह पैसे वालों के यहां ही जाते हैं." यह भी पढ़ें : सर्दियों में ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए पटरियों की अत्याधुनिक मशीनों से की जा रही जांच
उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि 55-60 साल तक उनके पूर्वजों ने इस देश पर राज किया और उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या-क्या काम किया? कांग्रेस के राज में झारखंड वासियों और आदिवासियों को उजाड़ा गया है. आज भी लोग आंदोलन कर रहे हैं और उनको अब तक न्याय नहीं मिला है. कांग्रेस ने आदिवासियों को तो जानवर की तरह समझा था. उन्होंने कभी आदिवासियों के गांव तक सड़क भी नहीं पहुंचाई और साल 2000 के पहले उनके घर में बिजली भी नहीं पहुंच पाई."
उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी तो दिल्ली में पैदा हुए और यही रहते हैं. उनको क्या पता कि गांव में कैसे लोग रहते हैं. गनीमत है कि झारखंड के आदिवासियों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर ही झारखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्होंने क्या किया? जयपाल सिंह को भी खरीद लिया और शिबू सोरेन को भी पैसा देकर खरीदा और अलग झारखंड नहीं बनाया. मगर भाजपा ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो झारखंड को राज्य बना देंगे. अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बनें और साल 2000 में झारखंड को राज्य बना दिया गया."
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आज के समय में गांव तक सड़क भी पहुंच रही हैं और घरों में बिजली भी है. यही नहीं, नदी-नाला और पुल व पुलिया भी बनाई गई है. यह सब किसने काम किया? आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों समाज को सम्मान दिया. इतना ही नहीं आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा में दो दो आदिवासी मुख्यमंत्री भी हैं. राहुल गांधी को शर्म आनी चाहिए, वह सिर्फ बेशर्मों की तरह बोलते हैं. राहुल को शर्म आनी चाहिए, क्योंकि उनके पूर्वजों ने आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक जमीन को किसी ने लूटा है, वह हेमत सोरेन हैं. उन्होंने आदिवासियों की जो जमीन लूट है, पहले वह उसको वापस करें.