चंडीगढ़. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित मामले भी देश में बढ़ रहे हैं. कोरोना के चलते देश में 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) का ऐलान केंद्र सरकार की तरफ से किया गया है. सरकार ने पहले ही साफ करते हुए कई तरह की छूट लॉकडाउन में दी हैं. केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने रविवार शाम इस लॉकडाउन के लिए गाइडलाइन्स जारी की गईं, जो पहले से बिल्कुल अलग हैं. इसी बीच पंजाब (Punjab) के अमृतसर से खबर हैं कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम, जूते-हार्डवेयर और साइकिल मरम्मत की दुकानें खुली हैं. लॉकडाउन के चलते आर्थिक मोर्चे पर पंजाब सहित पुरे देश को काफी नुकसान पहुंचा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार पंजाब के अमृतसर में शर्तों के साथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम, जूते-हार्डवेयर और साइकिल मरम्मत की दुकानें खुली हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित बाकि नियमों का ध्यान लोगों को रखना है. सूबे की अमरिंदर सरकार ने राज्य में 31 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा पहले ही कर रखी है. यह भी पढ़े-कोरोना का डर: पंजाब और महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया
ANI का ट्वीट-
Punjab: Shops of electronic items, footwear, hardware & bicycle repair reopen in Amritsar as fourth phase of #CoronavirusLockdown comes into effect. pic.twitter.com/LrrUAKonNt
— ANI (@ANI) May 18, 2020
ज्ञात हो कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा था कि राज्य में लागू कोरोना लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन राज्य सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटाएगी. राज्य में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1 हजार 964 पहुंच गई है. इसके साथ ही कोविड-19 की चपेट में आने से 35 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1 हजार 366 लोग इलाज के बाद अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए हैं.