कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब के बाद महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन (lockdown) को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि इस महामारी को राज्य में फैलने से रोका जा सके. क्योंकि कोरोना वायरस को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की अपेक्षा महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. राज्य में हर दिन पांच सौ से हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं इस महामारी को लेकर तमिलनाडु भी परेशान हैं. राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Govt) में राज्य में लॉकडाउन 17 मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है. ताकि इस महामारी को रोक जा सके.
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 1 हजार 135 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 30 हजार 706 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7 हजार 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं तमिलनाडू में कोरोना वायरस को लेकर अब तक करीब 10,585 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 74 लोगों की जान जा चुकी है. यह भी पढ़े: कोरोना संकट: पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाया लॉकडाउन, राज्य में 31 मई तक रहेंगी पाबंदियां
तमिलनाडु में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा:
Government of Tamil Nadu extends #COVID19 lockdown in the state till 31st May 2020. pic.twitter.com/UGirGHG1uN
— ANI (@ANI) May 17, 2020
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों के रोक थाम के लिए पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. ताकि राज्य के लोग इस महामारी के संक्रमण में आने से बच सके और उनकी जान बचाई जा सके.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन घोषित हैं. जिस लॉकडाउन की तारीख आज खत्म हो रही है. ऐसे में आज के बाद लॉकडाउन 4.0 बढ़ेगा या नही अभी तक सरकार की तरफ से अधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है. लेकिन पिछले हफ्ते पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के बातचीत में इस बात का जिक्र जरूर किया था की 18 मई से पहले लॉक लॉकडाउन के बारे में लोगों सूचना मिल जायेगी. इसका मतबल साफ़ है कि देश में लॉकडाउन 4.0 लागू होगा