Punjab Politics: कांग्रेस हाईकमान के सामने नई संकट, सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है असर, BJP के लिए फायदा!

पंजाब कांग्रेस पार्टी को लगा था कि पंजाब कांग्रेस में चल रहे नेताओं के बीच खींचतान अब खत्म हो गया है. लेकिन सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस हाईकमान के सामने एक और संकट खड़ी हो गई है. चुनाव से पहले पार्टी को नए अध्यक्ष को नियुक्त करना होगा.

Close
Search

Punjab Politics: कांग्रेस हाईकमान के सामने नई संकट, सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है असर, BJP के लिए फायदा!

पंजाब कांग्रेस पार्टी को लगा था कि पंजाब कांग्रेस में चल रहे नेताओं के बीच खींचतान अब खत्म हो गया है. लेकिन सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस हाईकमान के सामने एक और संकट खड़ी हो गई है. चुनाव से पहले पार्टी को नए अध्यक्ष को नियुक्त करना होगा.

देश Nizamuddin Shaikh|
Punjab Politics: कांग्रेस हाईकमान के सामने नई संकट, सिद्धू के इस्तीफे से पंजाब विधानसभा चुनाव पर पड़ सकता है असर, BJP के लिए फायदा!
नवजोत सिंह सिद्धू (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) और प्रदेश नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच चल रहे खींचतान को ख़त्म करने के लिए अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य की कमान चन्नी को सौंपी. कांग्रेस पार्टी को लगा था कि पंजाब कांग्रेस में चल रहे नेताओं के बीच खींचतान अब खत्म हो गया है. लेकिन सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस हाईकमान के सामने एक और संकट खड़ी हो गई है. चुनाव से पहले पार्टी को नए अध्यक्ष को नियुक्त करना होगा.

पंजाब विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं. ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए नुकसान देय हो सकता है. वहीं इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हो सकता है. क्योंकि बचे हुए समय में ही हाईकमान को नए अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के किसी नेता की तलाश के बाद उसे राज्य की कमान सौंपनी होगी. ऐसा कहा जा सकता है कि आगमी चुनाव को लेकर चुने जाने वाला अध्यक्ष जब तक पार्टी की पूरी रणनीति वह बनाएगा, तब तक उसके सामने चुनाव आ जायेगा. कम समय में नए चुने हुए अध्यक्ष को सारी रणनीति तय करने में दिक्कत होगी. इस बीच बीजेपी पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए अभी से ही अपनी रणनीति तय कर ली. यह भी पढ़े: Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- वो स्टेबल नहीं है, पंजाब के लिए अनफिट है

पंजाब कांग्रेस के लिए कोई जल्द अध्यक्ष मिल भी जाता है तो भी कांग्रेस के सामने संकट होगी. क्योंकि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच उनके सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद तल्खी और बढ़ गई है. ऐसे में चुनाव में दोनों पार्टी के नेताओं के बीच चुनाव प्रचार में भी खींचतान दिखेगी. वहीं कांग्रेस के इन नेताओं के खींचतान का फायदा बीजेपी को होने वाला हैं. हालांकि इस बीच मीडिया के हावाले से खबर है कि अमरिंदर सिंह दिल्ली दौरे पर हैं. वे आज शाम को बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं. अमरिंदर सिंह के बारे में चर्चा है कि मुलाकात के दौरान बीजेपी में शामिल होने को लेकर चर्चा हो सकती हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change