Pune Metro Update: महाराष्ट्र में मुंबई के बाद पुणे वह शहर है जहां मेट्रो सेवा का सबसे तेज़ी से विस्तार हो रहा है. मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने पुणेवासियों को एक बड़ी सौगात दी है. बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ₹3,626 करोड़ रुपये की पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना को मंजूरी दे दी. इस फैसले से पुणे में मेट्रो नेटवर्क का दायरा और अधिक मजबूत होगा, जिससे लाखों लोगों को बेहतर और सुविधाजनक यातायात सेवा उपलब्ध हो सकेगी.
मोदी सरकार ने पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए फंड की मंजूरी दी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ने पुणे मेट्रो के विस्तार के लिए जो जिस फंड को मंजूरी दी हैं. वह फंड पुणे के वानाज़ से चांदणी चौक और रामवाड़ी से वाघोली तक मेट्रो विस्तारके लिए मंजूरी मिली हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बतायाकि इन फैसलों से न सिर्फ शहरी विकास को गति मिलेगी, बल्कि पर्यावरण और कृषि क्षेत्र में भी नई संभावनाएं खुलेंगी. यह भी पढ़े: Pune Metro Update: पुणेवासियों की यात्रा होगी और सुगम, लोहेगांव एयरपोर्ट और कोंढवा-उंडी जैसे दक्षिणी उपनगर महा-मेट्रो से जुड़ेंगे
पुणे सहित दो अन्य परियोजनाओं के लिए फंड हुए मंजूर
- पुणे मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए ₹3,626 करोड़ रुपये की स्वीकृति.
- झरिया (झारखंड) में भूमिगत आग और भूमि धंसाव की समस्या को हल करने के लिए ₹5,940 करोड़ रुपये की संशोधित मास्टर प्लान को मंजूरी.
- आगरा शहर को अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (International Potato Centre) का क्षेत्रीय केंद्र बनाने को स्वीकृति.
पुणे को बड़ी सौगात
VIDEO | Delhi: Union Minister Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) addresses a Union Cabinet briefing and speaks about three key decisions taken. Here’s what he said:
“Today, 3 major decisions were taken in the Cabinet meeting. First, the Pune Metro extension project, worth… pic.twitter.com/Kogkuoon8e
— Press Trust of India (@PTI_News) June 25, 2025
पीएम मोदी की अध्यक्षता में फंड को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पुणे मेट्रो रेल परियोजना फेज-2 को हरी झंडी मिल गई है. इस फेज में दो प्रमुख मेट्रो कॉरिडोर शामिल हैं.
- कॉरिडोर 2A: वानाज़ से चांदणी चौक
- कॉरिडोर 2B: रामवाड़ी से वाघोली/विठ्ठलवाड़ी
ये दोनों कॉरिडोर मौजूदा वानाज़–रामवाड़ी कॉरिडोर (फेज-1) के विस्तार के रूप में विकसित किए जाएंगे। पूरी परियोजना लगभग 12.75 किमी लंबी होगी और इसमें 13 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे. यह विस्तार चांदणी चौक, बावधन, कोथरुड, खराडी और वाघोली जैसे तेजी से विकसित हो रहे उपनगरों को जोड़ेगा.













QuickLY