Pune Bike Accident: पुणे में दर्दनाक हादसा, बाइक फिसलने से ट्रेलर के नीचे आने से युवक की मौत, 3 महीने पहले हुई थी शादी; देखें एक्सीडेंट का दर्दनाक VIDEO
(Photo Credits @mataonline)

Pune Bike Accident Video: पुणे में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक फिसलने के कारण एक युवक ट्रेलर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान एक कंपनी के एचआर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह सुबह अपने ऑफिस जाने या लौटने के दौरान हादसे का शिकार हुआ. बाइक पर दो लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे युवक की जान तो बच गई है, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है.

पुणे में दर्दनाक हादसा

इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है. टेलर सड़क पकड़ कर जा रहा है. इसी बीच युवक की बाइक सड़क पर फिसल गई और टेलर के आगे वाले चक्के के नीचे आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़े: Pune Accident Video: महाराष्ट्र के पुणे में तेज रफ्तार का कहर! फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों को डंपर ने रौंदा, तीन की मौत 6 घायल (Watch Video)

हादसे का दर्दनाक वीडियो

इसी बीच, दो दिन पहले यानी 13 जुलाई को मुंबई-पुणे पुराने महामार्ग पर बोरघाट इलाके में एक और दर्दनाक सड़क हादसा. वहां एक ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे उसमें लदे भारी लोहे के पाइप पीछे की ओर सरक गए और पीछे चल रही स्कूटर और कार पर गिर गए. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.