Pulwama Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में बीते 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ (CRPF) के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के एक दिन बाद नियंत्रण रेखा के पास आईईडी (IED) को डिफ्यूज करते समय मेजर चित्रेश सिंह बिष्ट (Major Chitresh Singh Bisht) शहीद हो गए और उसके बाद 18 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड के दौरान मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल समेत 4 जवान शहीद हो गए. 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच शहीद हुए 45 जवानों की शहादत को लेकर एक ओर जहां देशभर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ शहीद जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए कई हाथ आगे भी बढ़ रहे हैं.
हर कोई किसी न किसी तरह से शहीदों के परिवार वालों की मदद करने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के एक 26 वर्षीय युवक ने इन इन परिवारों की मदद के लिए एक अनोखी पहल की. विवेक पटेल (Vivek Patel) नाम के इस युवक ने महज 6 दिन में 6 करोड़ रुपए इकट्ठा कर लिए हैं.
दरअसल, यूएस में रहने वाले विवेक पटेल ने पुलवामा हमले के बाद फंड इकट्ठा करने के लिए 15 फरवरी को फेसबुक पर एक पेज बनाया. उसने यह पेज इसलिए बनाया, क्योंकि वह अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डोनेट नहीं कर पा रहा था. उसने सीआरपीएफ में पैसे डोनेट करने के लिए 5 लाख डॉलर यानी 3.5 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा था. यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: UP के वीर शहीदों के घर पहुंचे राहुल-प्रियंका, परिजनों को बंधाया ढांढस
हैरत की बात तो यह है कि उसके द्वारा बनाए गए इस फेसबुक पेज पर महज 6 दिन में 22 हजार लोग जुड़ गए और शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिए 850,000 डॉलर इकट्ठा हो गए. जिसके बाद फंड इकट्ठा करने के लिए विवेक द्वारा की गई इस पहल की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.