लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद हुए अमित कुमार कोरी और प्रदीप कुमार प्रजापति के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. दोनों नेता देश के वीर सपूतों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा करीब 15 मिनट तक शहीदों के परिजनों के साथ रहे. इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों को उनके साथ खड़े रहने तथा पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है. पैतृक गांव पहुंचकर राहुल और प्रियंका ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Congress President @RahulGandhi & General Secretary In charge UP East Smt. @priyankagandhi attend the prayer meeting of martyr Amit Kumar Kori & share their grief with the family. pic.twitter.com/02EtsMoXj1
— Congress (@INCIndia) February 20, 2019
जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले में शामली के दो लाल शहीद हए थे. शहादत का पता चलने पर जहां परिजन गम के सागर में डूब गए, वहीं हर आंख नम हो गई. शामली जनपद के कस्बा बनत के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी प्रदीप कुमार (38) और शामली के मोहल्ला रेलपार कुड़ाना रोड निवासी अमित कुमार कोरी (22) शहीद हो गए.
Congress President @RahulGandhi and General Secretary Incharge UP East @priyankagandhi pay their respects at martyr Pradeep Kumar's house. pic.twitter.com/MVjklvTbbn
— Congress (@INCIndia) February 20, 2019
प्रदीप कुमार और अमित कुमार की शहादत का पता गुरुवार की रात में ही चल था. प्रदीप कुमार की बटालियन में ही उसके साथी ने उनके शहीद होने की पुष्टि कर दी थी जबकि अमित कुमार कोरी के शहीद होने की पुष्टि हैडक्वार्टर से शुक्रवार की सुबह हुई.
बताया जा रहा है कि शहीद कुमार की ट्रेनिंग के बाद पहली ड्यूटी लगी थी. जबकि शहीद प्रदीप कबड्डी के खिलाड़ी थे और पिछले नौ साल से कश्मीर में तैनात रहकर देश की सुरक्षा कर रहे थे. बता दें कि इस आत्मघाती आतंकी हमले में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कुल 40 जवान शहीद हुए है.