जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले की नींदा पूरी दुनिया कर रही है. चारोतरफ पाकिस्तान की आलोचना हो रही है. पाकिस्तान की कमर तोड़ने के लिए भारत ने एमएफएन यानी मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया. वहीं पाकिस्तान से आयातित होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया. वहीं सीमाशुल्क बढ़ाने से पाकिस्तान से भारत को किया जाने वाले निर्यात पर काफी बुरा असर पड़ना शुरू हो गया. पाक मीडिया की खबर के अनुसार बाघ बोर्डर पर करोड़ो का खुजूर ( छुहारा) पड़ा हुआ है. जिसे भारत नहीं भेज पा रहा है पाक.
पाकिस्तानी मीडिया अब भारत सरकार को जमकर कोस रही है. उनका कहना है कि भारत ने सीमाशुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया. जिसके कारण अब करोड़ो का माल पाकिस्तान के गोदाम, ट्रक और बाघा बोर्डर पर पड़े-पड़े सड़ रहा है. अगर इसे नहीं हटाया जाता है तो पाक व्यपारीयों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ जाएगा. पाक मीडिया अब इस घाटे को लेकर लगातार राग अलाप रही है.
यह भी पढ़ें:- पुलवामा हमले का विरोध: छत्तीसगढ़ में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर चिकन लेग पर मिल रहा है इतने रूपये का डिस्काउंट
गौरतलब हो कि पाकिस्तान से भारत को साल 2017-18 में 3,482.3 करोड़ रुपये यानी 48.85 करोड़ डॉलर का निर्यात किया गया था. वहीं 1.92 अरब डॉलर का सामान निर्यात किया गया था. बता दें कि भारत-पाकिस्तान का कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर से मामूली बढ़कर 2017-18 में 2.41 अरब डॉलर हो गया है. भारत मुख्य रूप से कपास, डाई, रसायन, सब्जी, लौह और इस्पात का निर्यात करता है जबकि फल, सीमेंट, चमड़ा, रसायन और मसालों का आयात करता है.