पुलवामा हमले का विरोध: छत्तीसगढ़ में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' बोलने पर चिकन लेग पर मिल रहा है इतने रूपये का डिस्काउंट
पाकिस्तान मुर्दाबाद पर 10 रूपये का डिस्काउंट ( फोटो क्रेडिट - ANI )

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में गुस्सा अपने चरम पर है. हर कोई पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा है. वैसे केंद्र सरकार ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है. जहां भारत पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कंगाल और विश्वभर में उसके चेहरे को बेनकाब करने में जुटा है. वहीं देश के भीतर भी लोग अपने अंदाज में पाकिस्तान का विरोध कर रहे हैं. एक ऐसा ही शख्स छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में है, जो पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने वालों को चिकन लेग दस रूपये का डिस्काउंट दे रहे हैं.

झटका चिकन तंदूर के मालिक अंजल सिंह ने कहा है कि, पाक कभी भी अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आने वाला है. उसे इंसान के जान की कीमत पता नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी दूकान पर जो भी शख्स पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाएगा. उसे चिकन लेग पर दस रूपये की छूट देंगे.

यह भी पढ़ें:- बिना बंदूक चालाए ही पाकिस्तान को धुल चटाने लगी है मोदी सरकार, बॉर्डर पर खड़े हैं माल से लदे सैकड़ों ट्रक

वहीं मुंबई से सटे पालघर में भी एक ऐसा विरोध प्रदर्शन का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर लकी तवा रेस्टोरेंट पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने वालों को खाने पर 10 प्रतिशत छूट देने का वादा किया है. बता दें कि पूरे भारत में पाकिस्तान के खिलाफ अलख जली हुई है. लोग पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए संभव कदम उठाने की सरकार से अपील कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में एक बार फिर कड़वाहट आ गई है. पुलवामा हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान को चारो तरफ से घेरना शुरू कर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, भारत की इस नीति से पाकिस्तान अब बौखला गया है. भारत के एक्शन से डरा पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (UN) की शरण में पहुंच गया है.