बिना बंदूक चलाए ही पाकिस्तान को धुल चटाने लगी है मोदी सरकार, बॉर्डर पर खड़े हैं माल से लदे सैकड़ों ट्रक
भारत ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर ( फाइल फोटो )

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार आक्रम हो चुकी है. किसी भी हाल में इस घटना के पीछे खड़े दोषियों को माफ़ करने के मूड में नहीं है. पाक को बेनकाब करने के लिए भारत हर स्तर पर आवाज उठा रही है. भारत ने आतंकी हमले के दूसरे दिन बाद ही पाकिस्तान से एमएफएन यानी मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद पाक से आने वाली चीजों को आयात बंद हो गई है. जिसके बाद भारत-पाक के बाघा बोर्डर पर माल से भरे ट्रक लंबी कतार में खड़े नजर आ रहे हैं.

अगर मोदी सरकार पाकिस्तान से व्यापारिक रिश्ते पूरी तरह से खत्म कर दें तो पाक पर आर्थिक संकट मंडराने लगेगा. जिससे उसके बर्बादी का दौर शुरू हो जाएगा. खबरों के मुताबिक इस समय पाक से भारतीय व्यपारियों ने सारे ऑर्डर कैंसल कर दिए हैं. एबीपी न्यूज़ की खबर के मुताबिक मोदी सरकार के इस फैसले से सामान से भरे 350 ट्रक वाघा बॉर्डर पर रोक दिए गए हैं. यही नहीं भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सामान पर ड्यूटी 200% तक बढ़ा दी है. जिसके कारण अब इमरान खान की सरकार के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी होने लगी है.

बता दें कि भारत-पाकिस्तान का कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर से मामूली बढ़कर 2017-18 में 2.41 अरब डॉलर हो गया है. भारत ने 2017-18 में 48.8 करोड़ डॉलर का आयात किया था और 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था. भारत मुख्य रूप से कपास, डाई, रसायन, सब्जी, लौह और इस्पात का निर्यात करता है जबकि फल, सीमेंट, चमड़ा, रसायन और मसालों का आयात करता है.

यह भी पढ़ें:- भारतीय किसानों ने पाकिस्तान के खिलाफ छेड़ी जंग, टमाटर के लिए तरस रहा है हर पाकिस्तानी

पाक कलाकारों पर बैन

'ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन' (एआईसीडब्ल्यूए) ने देश में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने वाले हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसके बावजूद अगर कोई संस्था पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने की जिद करती है तो उस पर एआईसीडब्ल्यूए प्रतिबंध लगा देगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.