नई दिल्ली:- मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चक्रवाती (Cyclone) तूफान (Storm) निवार (Nivar) को लेकर अलर्ट जारी किया है. भारतीय मौसम विभाग अनुसार, 25 नवंबर, 2020 की शाम को पुडुचेरी के आसपास कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करने की संभावना है. जिसे लेकर अब पुडुचेरी के जिला मजिस्ट्रेट ने निवार तूफान के मद्देनजर आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक, पूरे पुदुचेरी क्षेत्र में 26 नवंबर को धारा 144 लगाने का आदेश दिया है. इस दौरान सभी दुकाने बंद रहेंगी, सिर्फ मेडिकल और दूध की दूकान चालु रहेंगी. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती निवार 25 नवंबर की शाम पुडुचेरी के तटों पर हवा 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा या फिर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना भी जताई है.
चक्रवाती तूफान को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें दोनों अलर्ट हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने तमिलनाड़ु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री श्री पलानीस्वामी और पुडुचेरी के सीएम श्री वी नारायणसामी से बात की है. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. दोनों ही राज्यों में आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. NDRF की टीमों को तैनात कर दिया गया है. Nivar Cyclone Alert: तमिलनाडु और पुदुचेरी को बुधवार शाम पार कर सकता है चक्रवाती तूफान ‘निवार’, 120 किमी प्रति घंटे की होगी रफ्तार- अलर्ट पर प्रशासन.
ANI का ट्वीट:-
Puducherry: District Magistrate orders imposition of Section 144 from 9 pm tonight till 6 am, 26th Nov in entire Puducherry region, in wake of #CycloneNivar.
All shops & establishments will remain closed. Only milk stations, petrol stations & pharmacies are allowed to operate. pic.twitter.com/LdoR4Mxstj
— ANI (@ANI) November 24, 2020
चक्रवाती तूफान निवारा के कारण समुद्र की स्थिति बहुत उतार-चढ़ाव वाली होने की संभावना है. लिहाजा इस अवधि में मछुआरों को इन समुद्री क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी जाती है. गौरतलब हो कि बंगाल के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर बने दबाव के कारण चक्रवाती तूफान निवार तेज हो गया है. यह पुडुचेरी के 410 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और चेन्नई के 450 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है.