नई दिल्ली:- दक्षिण पश्चिम तटों और बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में हवा का दबाव बढ़ने की वजह से तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में साइक्लोन निवार (Cyclone Nivar) का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 25 नवंबर, 2020 की शाम को पुडुचेरी के आसपास कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार करने की संभावना है, मौसम विभाग ने इस दौरान हवा 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे या फिर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना भी जताई है. साइक्लोन निवार के बाद की स्थिति से निपटने के प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए NDRF की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.
साइक्लोन निवार के कारण तटीय इलाकों में भारिश की संभावना पहले ही जारी कर दिया गया है. बता दें कि जिन इलाकों में साइक्लोन निवार का असर ज्यादा देखा जा सकता है उनमे चेन्नई, कडलूर, नागपट्टिनम, एन्नोर, कट्टुपल्ली, पुदुचेरी और कराईकल बंदरगाहों के नाम शामिल है. इन इलाकों में खासतौर पर सावधानी बरतने को भी कहा गया है. वहीं, मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी है. Weather Update: कश्मीर में बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज, तीन दक्षिणी राज्यों में चक्रवात की आशंका.
ANI का ट्वीट:-
#NivarCyclone is very likely to cross Tamil Nadu and Puducherry coasts between Karaikal and Mamallapuram around Puducherry during 25th November 2020 evening as a severe cyclonic storm with a wind speed of 100-110 kmph gusting to 120 kmph: India Meteorological Department (IMD)
— ANI (@ANI) November 24, 2020
गौरतलब हो कि इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Palaniswami) ने यहां एक समीक्षा बैठक की और अपने कैबिनेट सहयोगियों एवं अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क रहने और मौसम प्रणाली के कारण हो सकने वाले नुकसान को न्यूनतम करने के लिए उचित एहतियातन कदम उठाने को कहा था. वहीं, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को अनेक विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक की थी.