कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कल वाराणसी दौरे पर, संत शिरोमणि रविदास जयंती कार्यक्रम में होंगी शामिल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रविवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रही हैं. जहां वे संत शिरोमणि रविदास जयंती (Ravidas birth Anniversary) कार्यक्रम में भाग लेगीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह दोपहर 12:10 पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जिसके बाद वह रविदास के प्रकाशोत्सव में शामिल होंगी. वहां से सीधे संत की जन्मस्थली सीर के लिए रवाना होंगी. बता दें कि प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं. वह समय समय पर पार्टी को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करती रहती हैं.

प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री अजय राय ने मीडिया के बातचीत में  बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संत रविदास के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए वाराणसी आ रही हैं. उनके स्वागत के लिए सुबह से ही बाबतपुर एयरपोर्ट पर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जो उनके आने के बाद लोग उनका स्वागत करने के बाद उने साथ रविदास के प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां से रवाना होंगे. यह भी पढ़े: जामिया फायरिंग: प्रियंका गांधी बोलीं- BJP सरकार के मंत्री भड़काऊ बयान देंगे तो यही होगा, पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए

बता दें कि इससे पहले वह 10 जनवरी को वाराणसी का दौरा किया था. जिस दौरान वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को उत्तर प्रदेश में किस तरफ से आगे बढ़ाया जाए लोगों से बात की थी.