वीवीआईपी Air India One विमान से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चेन्नई रवाना, तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
राष्ट्रपति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एयर इंडिया वन- बी777 में यात्रा किया (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) मंगलवार को एयर इंडिया वन- बी777 (Air India One- B777) विमान में सवार होकर चेन्नई (Chennai) के लिए रवाना हुए. देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए विशेष रूप से निर्मित बी777 विमान की यह पहली उड़ान है. तिरुवनंतपुरम: टर्बुलेंस का शिकार हुआ एयर इंडिया का विमान, मामूली रूप से क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित

राष्ट्रपति कोविंद अपनी पत्नी सविता कोविंद (Savita Kovind) के साथ आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Venkateswara Swamy Temple) की यात्रा पर गए है. आज सुबह 10.30 बजे रेनीगुंटा (Renigunta) के तिरुपति एयरपोर्ट (Tirupati airport) पर विमान लैंड होगा. राष्ट्रपति ने पायलटों, चालक दल के सदस्यों और एयर इंडिया और भारतीय वायुसेना की पूरी टीम को भारत के भीतर और विदेशों में वीवीआईपी यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए सराहा है.

उल्लेखनीय है कि एक अक्टूबर को यह वीवीआईपी विमान अमेरिका के टेक्सास से से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. अधिकारियों ने बताया कि विमान को जुलाई में ही विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा एअर इंडिया को सौंपा जाना था, लेकिन दो बार इसमें देरी हुई. पहली बार कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई, फिर तकनीकी कारणों से इसमें कुछ हफ्तों की देरी हुई

एयर इंडिया वन- बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रोधी प्रणाली है, जिसे लार्ज एयरक्राफ्ट इन्फ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ-प्रोटेक्शन सूट्स (एसपीएस) कहा जाता है. वीवीआईपी की यात्रा के दौरान बी777 विमानों को एअर इंडिया के पायलट नहीं, बल्कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के पायलट उड़ाएंगे. अब तक राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री एअर इंडिया के बी747 विमानों से यात्रा करते थे.