नयी दिल्ली, 15 फरवरी: चिकित्सकों की प्राथमिक राय है कि दिल्ली में 23 वर्षीय निक्की यादव की मौत की वजह उसका गला घोंटा जाना है और उसके शव पर किसी तरह की अन्य चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक यादव की कथित तौर पर 24 वर्षीय पुरुष मित्र साहिल गहलोत द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई और वह उसका शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रखकर उसी दिन दूसरी महिला से विवाह करने के लिए रवाना हो गया. Maharashtra Shocker: पत्नी की हत्या कर शव को बेड में छुपाया, बदबू दूर करने के लिए जलाईं ढेर सारी अगरबत्तियां
पुलिस ने कहा कि यहां स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम दो घंटे से अधिक समय तक चला और चिकित्सकों की प्राथमिक राय के मुताबिक उसकी मौत की वजह गला घोंटा जाना है.
उन्होंने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों के दल के हवाले से कहा कि शव पर निक्की यादव की हत्या में इस्तेमाल किये गये डाटा केबिल के कारण पड़े कुछ निशान को छोड़कर किसी तरह की अन्य चोट के निशान नहीं हैं.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘चूंकि शव को चार दिनों से अधिक समय तक एक रेफ्रिजरेटर में रखा गया था, इसलिए इसका विघटन बहुत धीमी गति से हो रहा था. फिलहाल उसकी मौत के सटीक समय को सुनिश्चित करना कठिन है. हालांकि, यह केवल प्राथमिक राय है और अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके आने में कुछ समय लगेगा.’’
पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. अंतिम संस्कार के लिए शव को हरियाणा के झज्जर जिला स्थित महिला के पैतृक गांव में ले जाया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)